रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश की पुलिस अपने अजब-गजब कारनामे के लिए जानी जाती है। छतरपुर जिले में तो हद ही हो गई। यहां एक हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसआई ASI ने बाबा के पास अर्जी लगाने पहुंच गया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

निगम कार्यालय में लगी आग: इधर मेयर ले रही थी बैठक, उधर तीसरी मंजिल में अचानक लगी आग, कर्मचारियों ने इस तरह बचाई जान, कटनी में वॉसिंग पिट में खड़ी ट्रेन में लगी आग

दरअसल, बमीठा थाना क्षेत्र के ओटा पुरवा में हरीराम अहिरवार की 17 वर्षीय बेटी का शव 28 जुलाई को कुएं में मिला था। मृतक के परिजनों ने गांव के युवक रवि अहिरवार, गुड्डा उर्फ राकेश अहिरवार और अमन अहिरवार पर हत्या करने के आरोप लगाए थे। इसकी जांच की जिम्मेदारी एएसआई अशोक शर्मा को दी गई। लेकिन हत्या की इस पहेली को सुलझाने के लिए एएसआई अशोक शर्मा बाबा पंडोखर सरकार के पास पहुंच गया।

मार्मिक VIDEO: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला को इस तरह अस्पताल ले गए ग्रामीण

पंडोखर सरकार ने एएसआई से कहा कि कुछ नाम है उन नामों में से एक नाम को मैं ना बोलूं तो समझ लो वही है। बाकी नहीं है, तुम्हारे रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। ध्यान से सुनना। रवि अहिरवार, राकेश और अमन… अब ढूंढ लेना कौन है। तुमने उन लोगों को उठाया है.. उनसे पूछा है उनमें से कोई एक है और जिसका मैंने नाम नहीं लिया.. उससे ही रहस्य खुलेगा.. तुम जितने नाम लिख कर लाए हो उनमें से एक नाम मैंने नहीं बोला… वहीं से सुराग लगेगा.. और एक व्यक्ति मझगुवां क्षेत्र का होगा उसी से राज खुलेगा।

बाबा से मिलने के बाद एएसआई अशोक शर्मा वापस थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरी बात बताई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति के परिजन को बुलाया। जिसके बारे में पंडोखर सरकार ने बोला था और वीडियो दिखाते हुए 17 वर्षीय मृतिका संजना अहिरवार के चाचा तीरथ अहिरवार को आरोपी मान कर हिरासत में लेते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, जिसके विरोध में ग्रामीणों के साथ परिजन एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंच गए और पूरी आप बीती सुनाई। इस पूरे मामले के बाद एसपी सचिन शर्मा ने वीडियो के अनुसार एएसआई अशोक शर्मा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही बमीठा थाना प्रभारी पंकज शर्मा को लाइन अटैच करते हुए आगे की जांच करने के लिए खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जिम्मेदारी दी है। 

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus