रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में आरोपियों को पड़कने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला किया। हमले में नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव को गंभीर चोट आई है, उनको ग्वालियर रेफर किया गया है।

Read more- उज्जैन; भस्म आरती के नाम पर ठगी: आरोपियों ने फर्जी परमिशन बनाकर दिल्ली से आए भक्तों से ठगे 45 सौ रुपए, केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, 302 के एक आरोपी और 2017 से फरार 420 के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व में गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी और नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव सुबह टीकमगढ़ जिले के महेवा गांव में आरोपियों को पकड़ने गए थे। तभी आरोपियों के परिजनों से पुलिस की झड़प हो गई। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया, जिसमें नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव को गंभीर चोट आई। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।

Read more- युवती ने मचाया जमकर उत्पात, VIDEO: सड़क पर चल रहे शख्स को पीछे से मारी लात, साइकिल सवार को बाल पकड़कर नीचे गिराया

एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव को गंभीर चोट आई है। उनको ग्वालियर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। इसके अलावा एक आरक्षक आदित्य को भी मामूली छोटे आई है। आरोपियों के खिलाफ लिधौरा थाने में धारा 307/353 और अन्य सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई घई है।

Read more- 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया क्लर्क, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus