रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बस स्टैंड में फायरिंग करने और महिला से 30 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग करने के अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों ही आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला। 

नाबालिग लड़की की हत्या का मामला: आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, साथी के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट

कोतवाली टीआई अरविन्द कुजूर ने बताया कि 7 मार्च 2024 को बस संचालन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान तालिब और उसके साथियों ने बस स्टैंड में फायरिंग की थी। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मोनू पायलट नामक व्यक्ति को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई। वहीं घटना में प्रयुक्त की गई पिस्टल जब्त की गई है। वहीं दूसरे आरोपी को महिला के साथ 30 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

दो गाय जिंदा जली: दो पक्षों में विवाद के बाद घर में लगाई आग, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल ने किया चक्का जाम 

टीआई कुजूर के मुताबिक दोनों बदमाशों में से एक जफ्फू गैंग का सदस्य है, तो वहीं दूसरा काटर गैंग का सदस्य है। आरोपियों का कोतवाली से लेकर न्यायालय तक पुलिस ने जुलूस निकाला साथ ही एक दूसरे को आपस में गले भी मिलवाया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H