नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कथित नाबालिग प्रेमिका की हत्या के आरोपी के घर पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला है। ये कार्रवाई बिरसा, बैहर, मलाजखंड तीन थाना की पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में हुई।

पूरा मामला बिरसा थाना अंतर्गत दमोह माटे का था। दरअसल एक सप्ताह पहले 16 मई की रात आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को नर्सरी में फेंक दिया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने इसकी जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

बिल लेने गए लाइनमैन को हकीम ने पीटा: पुलिस ने नहीं लिखी FIR, SDM से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कर्मचारी हुए लामबंद, दिनभर गुल रही बिजली

इस मामले में यह जानकारी भी सामने आई थी कि मृतिका की दादी की लाश भी कुएं से संदेहास्पद स्थिति मे बरामद हुई थी।किशोरी का 17 मई को बयान होना था। लेकिन एक दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। मामले को लेकर नाराज आदिवासी विकास परिषद ने प्रदर्शन भी किया था और आरोपियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। जिसके बाद आज प्रशासन ने नाबालिग आरोपी का घर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

इस पूरे मामले में तहसीलदार राजू नामदेव ने बताया कि, आदेश अनुसार टीम गठित कर आरोपी के घर का सीमांकन किया गया। इस दौरान लगभग 6 डिसमिल शासकीय जमीन पर अवैध मकान का कब्जा पाया गया। जिस पर शासन के आदेशानुसार तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने आरोपी के घर पर आदेश चिपका दिया। सुरक्षा के बीच घर का आवश्यक सामान हटाकर खाली करा कर बुलडोजर से अवैध मकान को ढहा दिया गया।

Dhar Bhojshala Survey: काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग, SC की गाइडलाइन का पालन कराने सौंपा ज्ञापन

इस प्रकार लगभग 672000 की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर शासन ने यह संदेश दिया कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और हत्या करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके ऊपर शासन कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H