रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक शराबी आरक्षक ने उत्पात मचाया. आरक्षक ने नशे की हालत में बैरिकेट को फेंक दिया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरक्षक का नाम प्रमोद अहिरवार है जो शराब पीने का आदी है और इसी वजह से इससे पहले भी वह सस्पेंड हो चुका है. आरक्षक 2 दिन पहले ही बहाल हुआ था और फिर से शराब पीकर हंगामा किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो कब का है. जांच के बाद आरक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
2 लोगों ने की बुजुर्ग की पिटाई
वहीं छतरपुर में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. लालोनी गांव के 2 लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई की. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामल में सिविल लाइन पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
CM उमा भारती बोलीं- शराबबंदी पर जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो होगा बड़ा आंदोलन
जानकारी के अनुसार, छतरपुर के ग्राम ललौली में रहने वाले 65 वर्षीय नत्थू सिंह बघेल प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं और वह पीएचई विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत है जिसका 21 मार्च को बाइक रखने को लेकर गांव के ही पहलवान सिंह और सावंत सिंह से विवाद हो गया था. इस दौरान लोगों ने मामला शांत करवा दिया था, लेकिन मंगलवार की सुबह नत्थू सिंह जब नौकरी करने जा रहे थे, तभी पहलवान और सावंत ने उसे गांव के बाहर रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें