रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. एक तरफ जमीन विवाद को लेकर किसान की हत्या कर दी गई, तो वही दूसरी ओर कर्ज और पीएम किसान निधि का रुपए नहीं आने से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.

MP में BJP विधायक पर प्रताड़ना का आरोप: युवक ने VIDEO जारी कर आत्मदाह की दी चेतावनी, बोला- MLA दर्ज करा रहे झूठे मुकदमे

दरअसल छतरपुर के अंतरार गांव थाना सटई में 72 वर्षीय किसान घनश्याम मिश्रा की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर गई है. इसी मामले में एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई की गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण घटना घटी है. अगर समय रहते पुलिस मामले में संज्ञान लेती तो यह घटना नहीं होती.

MP में खाद संकट: सरकार कह रही कोई किल्लत नहीं, लेकिन हर जगह लगी लंबी कतारें, भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं किसान

दूसरी ओर कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या कर ली है. पूर्व में फसल नुकसान का सर्वे ना होना, सरकार से फसल बीमा का लाभ ना मिलना. इस बार फसल की आस लगाए किसान ने दो बार बोर कराया. जिसके बाद भी पानी नहीं आने से 35 वर्षीय किसान दयाशंकर राजपूत ने अपने खेत पर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर ली.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus