रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के ‘माउंटेन मैन’ किसान अकेले ही धरती का सीना चीरकर कुआं खोद दिया. उसे कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली, लेकिन जब पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (former cricketer VVS Laxman) ने ट्वीट कर प्रशासन को मदद करने की बात कही, तब प्रशासनिक अधिकारी मदद के लिए आगे आए. यह पूरा मामला प्रतापपुरा के हडुआ गांव का है.
दरअसल जिले के प्रतापपुरा पंचायत के हडुआ गांव में पानी की समस्या है. 74 वर्षीय किसान सीताराम राजपूत ने ढाई साल में 3 कुएं खोद डाले. इसमें से एक कुआं अकेले सीताराम ने खोदा और दो कुआं परिवार के दो सदस्यों साथ मिलकर खोदे थे. प्रशासन को किसान की इस प्रकार की कोई कार्य की जानकारी नहीं थी. ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया और किसान की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया.
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम
बिना प्रशासन की मदद से कुएं खोदने की जानकारी पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल ट्वीट कर जिला प्रशासन को किसान की मदद करने को कहा. इस ट्वीट को प्रशासन गंभीरता से लेते हुए किसान सीताराम में पास पहुंची. अधिकारियों ने उनके द्वारा खोदे गए कुएं का निरीक्षण भी किया. इस दौरान 11 फरवरी को कृषि विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और किसान सीताराम को कृषि योजना का लाभ दिया.
वहीं लवकुशनगर के तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. किसान अविवाहित होने के कारण से सीताराम का बीपीएल कार्ड नहीं बना था, जिसके बाद तहसीलदार ने सीताराम का नाम बीपीएल योजना में जोड़ने के निर्देश दिए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसान को शासन की योजनाओं को लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक