छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी ने आपसी विवाद के चलते जान दे दी. प्रेमिका ने प्रेमी के ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद प्रेमी घर से निकला और सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे से लटक गया. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा 38 वर्षीय अतुल तिवारी और शादीशुदा 45 वर्षीय लल्लााबई के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. अतुल के 2 बच्चे हैं, जबकि लल्लाबाई के 4 बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. अवैध संबंध के चलते प्रेमिका प्रेमी से 5 बीघा जमीन मांग रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ.

सनसनीखेज मामला : युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में खुला राज, फिर मृतक के कमरे में पहुंची पुलिस तो…

घटना के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी. जिससे आहत होकर प्रेमी ने भी पड़े पर फांसी लगा दी. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m