रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur) में उदयपुर से खजुराहो (Udaipur to Khajuraho) की ओर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में आग (fire in intercity train) लग गई। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पाया गया। घटना लवकुशनगर क्षेत्र (Lavkushnagar) के पठा चितहरी स्टेशन (Chitahari Railway Station) के पास शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे हुई।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Udaipur Intercity Express) ट्रेन के इकोनॉमी कोच (economy coach) के निचले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद चालक ने ट्रेन को पठा चितहरी गांव के पास खड़ा कर दिया। इस घटना से यात्री ट्रेन के बाहर निकल गए और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पानी टैंकर की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
मेंटेनेंस कार्य के बाद ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया। वहीं ट्रेन में आगजनी के मामले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग ट्रेन के निचले हिस्से में लगी हुई थी और आग बुझाने के लिए तुरंत पानी मिल गया जिस कारण से आग अधिक नहीं बढ़ पाई और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक