रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस को बड़ी सफतला मिली है। पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, अलीपुरा और हरपालपुर थाने ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है और उसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण जब्त किया है। पुलिस की मानें तो जब्त माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई। बताया जा रहा है तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो घरों की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि आरोपी एमपी के चोरों के साथ मिलकर चोरी करते थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दर्जनों केस दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के पूछताछ कर अन्य साथियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m