शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में छतरपुर जिले के खजुराहो में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पिकअप से अवैध शराब जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बीती रात बमीठा थाना पुलिस को सूचना मिली थी पिकअप से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप यूपी-95-टी-7530 को नेशनल हाईवे- 39 पर मड़तला के पास रुकवाया। मौके का फायदा उठाते हुए रवि लखेरा, कुम्मू कुशवाहा और एक अन्य साथी पिकअप छोड़कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली।
तेज रफ्तार बस ने बच्ची को कुचला, मौत: दर्शन करने गई थी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद पुलिस ने पिकअप जब्त कर थाने ले आई। जांच में पुलिस को पिकअप से 205 लीटर अवैध शराब मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस की मानें तो जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए की है। इस मामले में पुलिस ने रवि लखेरा, कुम्मू कुशवाहा और एक अन्य साथी के खिलाफ 34(2) की आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक