रणधीर परमार, छतरपुर। हर इंसान की जिंदगी में शादी बहुत महत्व रखती है. हर इंसान की चाहत होती है कि उसकी शादीशुदा लाइफ खुशहाली के साथ बीते, लेकिन मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हन के गिरोह, दुल्हों के सपनों पर पानी फेर रहे हैं. ताजा मामला छतरपुर से आया है. जहां फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तर्ज पर एक लुटेरी दुल्हन जेवर और कैश लेकर फरार हो गई.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस ने आटा चक्की संचालक को कुचलाः दुकान का शटर खोल रहा था व्यापारी, तभी रौंद दिया, दर्दनाक मौत
मामला राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव का है, जहां एक दलाल के माध्यम से सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोनल लाल की शादी हुई थी. शादी विधि-विधान के साथ सभी की उपस्थिति में हुई. शादी के अगले दिन दुल्हन ने दूल्हे से एक मोबाइल और सोने के जेवर की मांग की और नहीं दिलवाने पर घर वापिस जाने की धमकी दी. इसके बाद घबराए दूल्हे ने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी, जिस पर दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख कर्ज लेकर दुल्हन को सोलह हजार का या मोबाइल लेकर दिया और डेढ़ लाख रूपए जेवर खरीदने के लिये दिए.
आरोप है दुल्हन का कथित भाई जिसने शादी करवाने में सहयोग किया था सोनल लाल के घर आया और बहाना बनाकर जेवर समेत दुल्हन को अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया, जब पत्नी नहीं लौटी तो, सोनल को ठगी का एहसाह हुआ और परिवार के साथ एसपी को आवेदन देकर लुटेरी दुल्हन के गिरोह का खुलासा कर ठगी गई संपत्ति वापिस दिलाने की मांग की है. एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही है.
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! पर्यटकों को खूब भा रही टाइगर बजरंग और भालू की दोस्ती, देखें VIDEO
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक