रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में श्री राम जन्मोत्सव की विशाल शोभायात्रा के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर एक बार हिंदू राष्ट्र और सनातन के लिए लोगों को जगाने के उद्देश्य से हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं तुम जाग जाओ, वक्त आ गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भरे मंच से हजारों की भीड़ को कहा कि तुम लोगों में भी कुछ समय के लिए जोश आता है और हूं-हूं करने लगते हो। कुछ देर बाद ठंडा पानी पीकर फ्रिज की तरह ठंडे पड़ जाते हो। अब बातों से काम नहीं चलेगा, तुम्हें सड़को पर निकलना होगा, इसलिए हिंदुओं जाग जाओ। उन्होंने कहा कि सनातन के लिए चाहे पुरष हो या महिला हो सभी को जागना होगा।

MP Breaking: हावड़ा मुंबई मेल में टीसी की जमकर पिटाई, जनरल टिकिट पर स्लीपर में सफर कर रहे दो बदमाशों पर मामला दर्ज

साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने साधुओं की बात करते हुए कहा कि अगर तुम आगे नहीं आ सकते तो माला धारण किए साधुओं के पीछे खड़े हो जाओ,क्योंकि उनके पास माला और भाला दोनों है। मंच पर उपस्थित साधु सिंगारी जी के पास ये दोनों हथियार है। उन्होंने साधु को निर्डर बताया हुए कहा कि वे किसी से नहीं डरते, इसलिए जो आगे नहीं सकते वह लोग साधुओं के पीछे हो जाओ।

MP सड़क हादसाः उमरिया में कार के ऊपर ट्रक पलटने से दो बैंककर्मी गंभीर, धार में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित बस पुलिया से नीचे गिरी, एक दर्जन यात्री घायल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश ने बताया कि 2006 में एक ठिलिया पर श्रीराम जी को लेकर जब 10 हिन्दू निकलते थे तो धर्म विरोधियों के अंदर का सीना कांप जाया करता था। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की ललकार होगी, वीरों की दहाड़ होगी, आ रहा फिर से वक्त मेरे यारो जब हर जगह सनातनियो की भरमार होगी। इस तरह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को रात के वक्त छतरपुर के राम चरित मानस मैदान से हिंदुओं को जगाने के लिए हुंकार भरी और कहा हिन्दू राष्ट और सनातन के लिए जाग जाओ। 

MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में गरमाया आरक्षण का मुद्दा, कन्यादान विवाह में घटिया सामान बांटने का मुद्दा उठा, विजयलक्ष्मी के सवाल पर मंत्री मीना सिंह बोलीं- खराब सामान बंटने नहीं दिया

इधर प्रकाश टाटा ने चमत्कार दिखाने वाली बात पर एक करोड़ रुपये देने की बात कहीं उस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए लोगों ने नया ढंग पा लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus