रेणु अग्रवाल,धार/ संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में देर रात कार के ऊपर ट्रक पलट गया, जिससे कार सवार दो बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल शाम को एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में 10 से 12 यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें धार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उमरिया में 12 मार्च को उमरिया शहपुरा मार्ग कुदरा गांव के पास कार पर अचनाक ट्रक पलट गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वाहन में मौजूद बैंककर्मी अंदर फंसे रहे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक कर्मचारी सुनील जैन उम्र 45 वर्ष और अरुण प्रताप सिंह को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल इलाज के भिजवाया गया है।

MP में रंग पंचमी पर खून की होलीः जबलपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, दो पक्षों में चली दनादन गोलियां, 10 लोग घायल

धार में लेबड़ गांव के पास इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के कलसाडा फाटे पर शाम को शिव शक्ति बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। बताया जा रहा है कि बस इंदौर से जोबट की ओर जा रही थी, तभी ट्राले को बचाते हुए पुलिया के नीचे जा गिरी। जिसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 10 से 12 लोगों को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही सादलपुर थाना, घाटा बिल्लौद पुलिस सहित जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह गौतम मौके पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस और उनके निजी वाहनों से घायलों को प्राथमिक उपचार के धार अस्पताल रेफर किया गया।

MP मॉर्निंग न्यूजः विधानसभा का बजट सत्र, कांग्रेस का राजभवन घेराव, मेट्रो के कार्य में आएगी तेजी, CM का सीहोर दौरा, आज से RTE के तहत निजी स्‍कूलों में प्रवेश, देशभर के महापौर आज बुरहानपुर में जुटेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus