शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज फिर से शुरू होगी। एमपी विधानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर बचे हुए सत्र में चर्चा होगी। बजट सत्र की कार्यवाही के 8 दिन बचे है।

जीतू पटवारी के निलंबन और किसानों के मुद्दे पर फिर सदन गर्मा सकता है। बेमौसम बारिश से बर्बादी हुई फसलों के मुआवजे का मुद्दा विपक्ष उठाएगा। खाद कंपनियों की मनमानी का मुद्दा विपक्ष उठाएगा। विपक्ष का आरोप खाद्य के साथ दूसरी सामग्री खरीदने के लिए कंपनी दबाव बनाती है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।

प्रश्नकाल से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। बसपा विधायक रामबाई ध्यानाकर्षण में नौरादेही अभ्यारण के विस्थापितों के उचित विस्थापन नहीं होने का मुद्दा उठाएंगी। कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ध्यानाकर्षण में रासायनिक खाद कंपनियों की मनमानी का मुद्दा उठाएंगे।आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन आज

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज होगा। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोलेगी। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने के निर्देश है। सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन होगा। किसान, युवा, बेरोजगारी के मुद्दे पर राजभवन का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन का नाम ‘राजभवन का घेराव विशाल मार्च’ दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता जवाहर चौक से राजभवन की तरफ कूच करेंगे। पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए कड़े बंदोबस्त किए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की तैयारी है।

मेट्रो के कार्य में आज से और आएगी तेजी

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आज मेट्रो यूनिट की गुजरात के वडोदरा शुभारंभ करेंगे। मेट्रो ट्रेन के कोच वडोदरा में बनेंगे। भोपाल-इंदौर एक ट्रेन यूनिट में तीन बोगियां होंगी। एक ट्रेन में 900 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। 1400 करोड़ की लागत से बोगियां बनेगी। भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगी बनाई जाएंगी। भोपाल में 6.22 और इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का काम चल रहा है। फ्रांस की अल्सटोम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी बोगियां बनाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज का आज सीहोर दौरा

सीहोर के शाहगंज का गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज शामिल होंगे। 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। शाहगंज को कई विकास कार्यों की सौगात मिलेंगी। सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज का गृह जिला है।

आज से RTE के तहत निजी स्‍कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 मार्च है। निर्धारित आवेदकों का चयन ऑनलाइन लाटरी के द्वारा 28 मार्च को किया जाएगा। आनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में आनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। फार्म के साथ पात्रता संबंधित दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा।

देशभर के महापौर आज बुरहानपुर में जुटेंगे

अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52वां वार्षिक सम्मेलन आज से बुरहानपुर में होगा। महापौर सम्मेलन में देशभर के 190 मेयर शामिल होंगे। 14 मार्च तक सम्मेलन चलेगा। महापौर के अधिकार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में पास हुए प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकारों को भेजे जायेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus