रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर (Chhatarpur) जिले के सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) पुलिस पर हमला हुआ था. अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव किया गया. अब पुलिस और प्रशासन ने गुंडे के घर को नेस्तनाबूद (Nestless) कर दिया है. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक टीम (Police Force and Administrative Team) मौजूद रही. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान का है.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दीपू जाटव को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर दीपू जाटव के परिवार ने हमला कर दिया था. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपू जाटव के घर पर बुलडोजर चलाया गया. दीपू जाटव के घर को पूरी तरह से नेस्तनाबूद का दिया गया. प्रशासन की यह कार्रवाई सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान में की जा रही है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान के पास अपराधी दीपू जाटव को 27-28 फरवरी की रात करीब 1 बजे पुलिस की टीम पकड़ने गई थी. उसके खिलाफ थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज है. जिस कारण पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर अपराधी के घर पहुंची थी, तभी उसके परिजनों ने पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह, रावेंद्र मिश्रा और प्रदीप तिवारी घायल हो गए है. जिसमें से बुद्ध सिंह की हालत नाजुक होने की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया था.
पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने बाले पांच लोगों के खिलाफ धारा 307, 352, 323, 147 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य तीन आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक