रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. छतरपुर (Chhatarpur) जिले में अपराधी दीपू जाटव को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर पत्थर (attack on policemen) बरसाए गए. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक पुलिस वाले की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान के पास अपराधी दीपू जाटव को बीती रात करीब 1 बजे पुलिस की टीम पकड़ने गई थी. उसके खिलाफ थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज है. जिस कारण पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर अपराधी के घर पहुंची थी, तभी उसके परिजनों ने पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

MP में 5 की मौत: ग्वालियर में 10वीं के छात्र ने दी जान, सीहोर सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे समेत 2 की मौत, आगर मालवा में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, बड़वानी में नवविवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत

इस हमले में प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह, रावेंद्र मिश्रा और प्रदीप तिवारी घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल तीनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल लेकर आई. जिसमें से बुद्ध सिंह की हालत नाजुक होने की वजह से ग्वालियर रेफर किया गया है.

MP में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या: 5 लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

अन्य दो पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल छतरपुर में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने बाले पांच लोगों के खिलाफ धारा 307, 352, 323, 147 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य तीन आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus