रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) महोत्सव मनाया जा रहा है। लाखों की संख्या में भक्त बागेश्वर धाम पहुंचे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra shashtri) से हजारों भक्तों ने गुरु दीक्षा ली। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister narottam mishra) भी बागेश्वरधाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया से बाय रोड बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर महाराज धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान किया। उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

बता दें कि बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 1 जुलाई से 5 जुलाई तक मनाया जाएगा। बागेश्वर बाला जी मंदिर परिसर के 500 मीटर आगे पहाड़ी के पास भव्य पंडाल में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन गुरु दीक्षा प्राप्त करेंगे। इस दौरान पांच दिनों तक संगीतमय कार्यक्रम रात में आयोजित हो रहा है।

संदीप कौरव, नरसिंहपुर। गुरु पूर्णिमा और सावन माह के पहले सोमवार को आज नरसिंहपुर के शिवालयों और नर्मदा नदी के पवित्र तट बरमान घाट में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। आज से सावन माह की शुरुवात हो गई है और भगवान भोलेनाथ के भक्त नर्मदा नदी के पवित्र तट बरमान में डुबकी लगाकर भगवान शंकर की पूजा आराधना की। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की आराधना करने का बड़ा ही महत्व है और इसी मान्यता के चलते आज से शिव भक्तों में अपने आराध्य को प्रसन्न करने शिवालय पहुंचे।

रेणु अग्रवाल, धार। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नित्यानंद आश्रम में भक्तों का तांता लगा रहा। धार शहर ही नहीं बल्कि जिले के अलावा गुजरात और राजस्थान से श्रद्धालु धार के नित्यानंद आश्रम गुरुदेव के चरणों में माथा टेकने पहुंचे। हजारों की संख्या में लोग गुरु भक्ति में लीन दिखे। दिन भर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शाम को पालकी निकाली जाएगी। पालकी में गुरु भक्त नाचते गाते शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus