शुभम नांदेकर,पांढुर्णा। छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के पांढुर्णा में सामूहिक विवाह (group marriage) कार्यक्रम के दौरान मंच पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गए. सम्मेलन में भाषणबाजी से कांग्रेस और भाजपा (BJP and Congress) के कार्यकर्ताओं में बहस हो गई. गहमा गहमी के चलते सम्मेलन का माहौल बिगड़ गया. इस तरह नारेबाजी और बहस के बीच सामूहिक विवाह हुआ और 218 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
दरअसल सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरूआत में पहले भाजपा पदाधिकारियों ने शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद कांग्रेस विधायक नीलेश उईके ने कमलनाथ की पंद्रह महीने की सरकार की उपलब्धियां गिनाई. विधायक ने शिवराज सरकार पर 2000 झूठी घोषणा करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए.
भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायक नीलेश उइके का माइक छीनकर नारेबाजी शुरू कर दी. जिससे दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर बहस छिड़ गई. भाजपा नेता और कार्यकर्ता खड़े होकर विरोध करने लगे. भाजपा के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए मंच पर पहुंच गए. करीब आधे घंटे तक बहस जारी रही.
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अमले और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद जैसे-तैसे विवाह की रस्में पूरी कराई गई. बता दें कि पांढुर्णा विधानसभा में विधायक, नपाध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष कांग्रेस के ही है. फिर भी बीजेपी उन पर भारी पड़ गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक