शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला अस्पताल हमेशा से विवादों के घेरे में रहता है। यहां की अव्यवस्थाएं, गंदगी एवं लापरवाही चर्चा का विषय बनी रहती है। तो वहीं अब अस्पताल से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे एक प्रसूता के परिजनों से अस्पताल स्टाफ की महिला कर्मचारी रिश्वत लेते दिखाई दे रही है। 

‘मां मैं तुम जैसी स्ट्रांग नहीं हूं… मुझे माफ कर देना’: सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज छात्रा ने लगाई फांसी

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड का है, जहां भर्ती प्रसूता के परिजनों से इलाज के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल स्टाफ ने इलाज के नाम पर 500 रुपये की मांग की। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि मरीज के परिजन ने पहले ₹300 दिए जिसे अस्पताल के स्टाफ ने लेने से इनकार करते हुए पूरे पैसे देने को कहा और जब परिजनों ने पूरे पैसे दिए तब जाकर स्टाफ ने उसे कबूल किया। 

बताया जाता है कि प्रसूता के पलंग के आसपास की गंदगी हटाने के लिए सफाई कर्मचारियों ने 500 रुपए की मांग की थी और पूरे पैसे लेने के बाद ही फर्श की गंदगी साफ की। खास बात यह भी है कि यह बात अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अक्सर आती रहती है। लेकिन वह भी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं और ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब वीडियो वायरल होने के बाद देखने वाली बात होगी कि अस्पताल प्रबंधन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus