शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की गई निलंबन की कार्यवाही के खिलाफ बीते 26 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह और पुतला दहन किया था। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ बलवा की धाराओं में मुकदमा कायम किया है।
जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक पर सत्याग्रह (Congress Satyagraha) किया और पुतला दहन करके सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि वीडियो फुटेज (Video Footage) के आधार पर पहचान करके कांग्रेस नेता एकलव्य आहाके और अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, बाकी के लोगों की पहचान की जा रही है।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे (District Congress President Vishwanath Okte) का कहना है कि सरकार के इशारे पर पुलिस दमनकारी कार्रवाई कर रही है। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक था। अगर इस तरह से कार्रवाई होती रही, तो हम अगला कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक