शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवा पार्षद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बस में महिला के साथ बलात्कार: गलती से दूसरी बस में बैठी पीड़िता, कंडेक्टर ने दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

दरअसल, छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 42 के युवा पार्षद राजेश भोयर ने आज शाम 7 बजे अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

कागज कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं…: कलेक्टर्स-SP को पत्र लिखने पर CM शिवराज ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर कसा तंज

राजेश भोयर ने जून-जुलाई में हुए नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई थी। बाद में वह भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था। आज उन्होंने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर जान दे दी।

पति ने पार की हैवानियत की हदें: चरित्र संदेह में की पत्नी की हत्या, सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंका शव

मिली जानकारी के अनुसार, युवा पार्षद राजेश भोयर ने इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश की था, उन्होंने नर्मदा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। हालांकि, तब उन्हें बचा लिया गया था। इस बार उन्होंने फांसी लगा कर जीवन लीला को समाप्त कर ली।

आत्म हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है ।

सहेली के BF पर संगीन इल्जाम: बिजनेसमैन की पत्नी बोली- शादी के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बैट से पीटा, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus