शुभम नांदेकर, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में नकली नोट का कारोबार सक्रिय होते जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा क्षेत्र से पुलिस ने 30 हजार नकली नोट के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। नकली नोट छापने और बाजार में चलाने का मास्टर माइंड दामाद को भी पुलिस ने महाराष्ट्र के मोर्शी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर और अन्य सामान जब्त किए गए है।

इस संबंध में पांढुर्णा थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि 11 जुलाई को सूचना के मिली थी कि आशीर्वाद नगर निवासी मोरेश्वर उम्र 70 पिता चेतराम धकाते को सेलिब्रेशन हॉल के सामने नकली नोट किसी को सौंप रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बुजुर्ग को पकड़ा, तलाशी लेने पर उसके पास से 500 के 40 नोट और 100 के 100 नोट मिले। जिसे पुलिस ने द्वारा जब्त कर लिया गया। पुलिस के जांच में सभी नोट नकली पाए गए। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ का शिकार, 2 आरोपी गिरफ्तार: एक ने गिरफ्तारी के डर से दी जान, जांच में जुटी STR

पुलिस के जांच में पता चला कि नकली नोट उसके दामाद मोर्शी निवासी सतीश पिता बाबूराव निमजे ने छापकर दिए थे। आरोपी सतीश मोर्शी में कम्प्यूटर प्रिंटिंग का व्यवसाय करता है। वह आधा कार्ड, पेन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाने का काम करता है। उसने पांच सौ और सौ रुपए के नकली नोट छापे थे। जिसके बाद उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रिंटर समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस ने बजुर्ग को जेल भेज दिया है। वहीं उसके दामाद की रिमांड ली गई है।

Jabalpur News: स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus