शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सहायक को पकड़ा है। आरोपी एक हितग्राही से कपिलधारा योजना का लाभ देने के एवज में घूस ले रहा था। लेकिन लोकायुक्त (Lokayukta) ने उसे ट्रैप कर उसके काले कारनामे को पर्दाफाश कर दिया।

सिस्टम’ की पोल खोलने वाला VIDEO: अस्पताल ने शव वाहन भेजने से किया इनकार, खाट पर ले जाना पड़ा शव

मामला जुन्नारदेव तहसील के मोहगांव किशन का है। यहां पदस्थ रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी ने गणेश बेलवंशी से उसके खेत में कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में 10000 की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में कर दी, इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अश्लील CD कांड: कमलनाथ बोले- मैंने भी देखी सीडी, इसमें BJP के लोग, गृह मंत्री का पलटवार- आपकी मंदिर में बैठने की उम्र, सीडी देखने की नहीं

ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा और अन्य सदस्य शामिल रहें। इस कार्रवाई से हड़ंकम मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी छिंदवाड़ा जिले में रिश्वतखोरी के कई मामले आ चुके हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला: ADG ने तत्कालीन TI की रोकी वेतन वृद्धि, ASI का डिमोशन, 3 सिपाहियों पर भी कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus