शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ससुराल पक्ष के प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन मृतिका के शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरअसल, यह घटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लकड़ई जमोड़ी की है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय सिरिंन बानो का निकाह 2 साल पहले जमोड़ी निवासी एजाज अली से हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के साथ-साथ पति भी उससे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर बीती देर रात उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

महिला ने ससुराल में लगाई फांसी: मायके वालों ने घर पहुंचकर किया हंगामा, पति गायब, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वे शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। मृतिका के भाई शोहेब खान की मानें तो एजाज का किसी और महिला के साथ संबंध था, जिसके कारण वह उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। उनका यह भी कहना था कि बेटी की हत्या की गई है।

आसमान से बरपा कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान हुआ हादसा

परिजनों की मांग थी कि इस मामले में किसी सीनियर अधिकारी से जांच करवाई जाए और पति सहित पूरे परिवार के खिलाफ जल्द से जल्द केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मानें। जिसके बाद पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते दिना देवास जिले के विजय नगर में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H