शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में खाना बनाने की करछी से हमलाकर एक कलयुगी पोते ने दादा को मौत के घाट उतार दिया है. घटना सिंगोडी चौकी अंतर्गत नंदौरा ग्राम की है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते पोते ने दादा की हत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सिंगोडी चौकी क्षेत्र में आज फिर एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पोते ने अपने दादा को खाना बनाने की करछी मारकर उनकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि सिंघोडी क्षेत्र में 2 दिनों में पारिवारिक विवाद में हत्या की यह दूसरी घटना है.

MP Crime News: कार से शराब तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार, इधर नकली नोट छापने और खपाने वाले तीन आरोपी हुए अरेस्ट, गुजरात से जुड़े हैं आरोपियों के तार

रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुआ चोर

इधर, आगर में किसान का 75 हजार रुपए से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गया. दरअसल, किसान नारायणसिंह जिला सहकारी बैंक से 75,000 रुपए निकालकर एक वेल्डिंग दुकान में पानी का मोटर लेने के लिए रुका हुआ था. इस दौरान चोर गाड़ी में रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया. करीब 5 मिनिट बाद किसान जब दुकान के अंदर से आकर देखा तो बैग था. दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बैग ले जाते हुए दिखा. किसान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रदेशव्यापी हड़तालः कहीं कार्यकर्ताओं ने किया सीएम को वादा याद दिलाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ, तो कहीं कलेक्ट्रेट का किया घेराव, यहां कलेक्टर पर लगे गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus