शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, छिंदवाड़ा जिले में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रावास की तीन लड़किया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP में फिर दिखा रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत   

यह पूरा मामला चौरई बाईपास का है। जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं छात्रावास की तीन लड़कियां गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जिन्हें चौरई अस्पातल में इलाज के बाद छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। छात्रावास की अधीक्षिका ने बताया कि तीनों लड़कियों छात्रावास में 11वीं कक्षा में अध्यनरत है। कल से छुट्टियां लगने के कारण आज ही लड़कियों ने चपरासी को आवेदन देकर, मुझसे बिना पूछे किसी लड़के के साथ चली गई।

महाकाल मंदिर के बाहर मारपीट: माला बेचने वाली महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूसे और चप्पल, नहीं पहुंची पुलिस, दर्शन करने आए श्रद्धालु सहमे

इसके बाद अचानक फोन आया कि खुटपिपरिया के पास लड़कियों का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद तुरंत ही परिजनों को सूचित किया गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से चारों को चौरई अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीनों घायल लड़कियों का इलाज छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में जारी है।

नई सरकार, नया साल, नई टीम: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, प्रमुख सचिव से लेकर DM-कमिश्नर-SP के होंगे तबादले, CM सचिवालय ने मांगी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus