छिंदवाड़ा। Kisan Bachao Andolan: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज किसान बचाओ आंदोलन के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हुंकार भरी और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रूप से एक कुत्ते को ज्ञापन दिया। 

नकुलनाथ, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी समेत कार्यकर्ता हुए शामिल 

दरअसल, पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में किसान बचाओ आंदोलन किया गया। कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हक, अधिकार और जन-जन के आत्मसम्मान की रक्षा को लेकर यह प्रदर्शन है। जिसमें जेल बगीला में भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। 

आंदोलन के दौरान घंटों प्रदर्शन के बाद भी कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए। जिसके बाद कुत्ते को कथित रूप से कलेक्टर बनाकर ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर के आने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन और सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष ने जिला प्रशासन को निरंकुश बताया। वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक, जी-जान और पूरी जिम्मेदारी के साथ लड़ेगी। अन्नदाताओं का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

सिंघार बोले- आंदोलन नहीं, बल्कि एक ललकार है

इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा, ‘छिंदवाड़ा में आज किसान बचाओ आंदोलन का हिस्सा बना। इस महाआंदोलन में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक ललकार है- किसानों की ललकार, जो कह रही है कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे।’

‘खेतों में पसीना बहाने वालों को अब और धोखा नहीं दिया जा सकता’

सिंघार ने आगे कहा, ‘सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अब हर गली-कूचे में आवाज़ गूंजेगी। खेतों में पसीना बहाने वालों को अब और धोखा नहीं दिया जा सकता। यह ऐतिहासिक भागीदारी स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल चुकी है। अब कोई झूठ, कोई प्रपंच नहीं चलेगा। जनता जाग चुकी है और जब जनता सड़कों पर उतरती है, तो सिंहासन हिल जाते हैं। अबकी बार अन्याय का अंत तय है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H