शरद पाठक, छिंदवाड़ा। ईंट भट्टों का काम शुरू होते ही एक बार फिर रावनवाड़ा, शिवपुरी क्षेत्र की बंद और पुरानी कोयला खदानों में कोयला माफिया ने खोदाई शुरू कर दी है। इन खदानों में बीते वर्षों में अवैध खोदाई के दौरान कई मौते हो चुकी हैं। शिकायत के बाद दीघावानी की दो अवैध खदानों का निरीक्षण करने मौके पर जब पुलिस पहुंची तो नजारा देख उनके भी होश उड़ गए।

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

इन क्षेत्रों में कोयला माफियाओ द्वारा ब्लास्टिंग कर कोयला खोदने की लगातार शिकायत मिली है।दरअसल गर्मियों में कोयले की बंद खदानों में खुदाई कर ईंट भट्टों को कोयला सप्लाई किया जाता है। इस काम में पुराने कोयला माफिया लंबे समय से सक्रिय है। दीघावानी में दो जगह खुदाई की जा रही है। दीघावानी मुख्य क्षेत्र मे खुदाई  की शिकायत मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो जगह जगह कोयले के निकालने से बने गड्ढे और  कोयले के ढेर मिले।  यहां मजदूर लगाकर कोयला निकाला जा रहा है। 

SI सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच: विवेचना में लापरवाही बरतने पर डीसीपी ने की कार्रवाई 

एक स्थान पर ब्लास्टिंग  की शिकायत मिलने पर आज परासिया थाने से पुलिस बल अवैध उत्खनन की जांच के लिए दीघावानी भेजे गए थे। एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि अवैध खुदाई की शिकायते मिली है। पुलिस अवैध कोयला उत्खनन पर कार्रवाई करेगी।एसडीओपी ने ब्लास्टिंग से खुदाई से फिलहाल इंकार किया है। लेकिन उन्होंने इस मामले में कार्यवाही की बात की है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H