छिंदवाड़ा, शरद पाठक। छिंदवाड़ा में कथा के दौरान व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की। पंडित मिश्रा ने कहा, छिन्दवाड़ा की दशा और दिशा बदलने के लिए कमलनाथ को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने छिन्दवाड़ा को एक नई पहचान और ऊंचाई दी।
कथा के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले छिंदवाड़ा इतना विकसित नहीं था, लोग छिंदवाड़ा को नहीं जानते थे। कमलनाथ जी, छिंदवाड़ा को बनाने के लिए आपका धन्यवाद। पंडित मिश्रा ने कहा कि जो कथा हृदय से कही जाती है। वही फलदायी होती है।
कमलनाथ ने कहा- महाराज जी आपकी कथा से बारिश हुई
वहीं कथा शुरू होने से पहले अपना उद्बोधन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कल से जो बारिश शुरू हुई है, यह ईश्वर का प्रताप है। जैसे ही पंडित जी के पांव छिन्दवाड़ा में पड़े, बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों के चेहरे की निराशा आशा में बदल गई है।
कमलनाथ ने कहा कि अगर आप छिंदवाड़ा जिले को गोद लेंगे तो ऐसा जिला आपको प्रदेश में कहीं और नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने आपसे कल भी कहा था, आज भी कह रहा हूं कि हमारी माताओं-बहनों और हमारे आसपास के लोगों के लिए आपको यहां आते रहना होगा।
बता दें कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आज दूसरा दिन है। कथा सुनने भक्तों की भारी भीड़ आ रही है। यहां रुक- रुककर बारिश भी हो रही है, बावजूद इसके कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक