आरिफ कुरैशी, श्योपुर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को श्योपुर में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओं कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने सभी को एकजुट रहकर चुनाव में पूरी ताकत से काम करने की नसीहत दी। इसके बाद दोनों नेता जन आशीर्वाद यात्रा रथ पर सवार होकर यात्रा को ढोढर के लिए लेकर रवाना हो गए।

यह यात्रा श्योपुर से ढोढर, वीरपुर, विजयपुर होते हुए मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी, उसके बाद भिंड, ग्वालियर शिवपुरी, गुना होते हुए भोपाल पहुंचेगी। बता दें कि कल इस यात्रा की शुरूआत की गई थी। शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन बारिश होने की वजह से वो नहीं जा पाए थे।

बीजेपी के कई कद्दावर नेता कमलनाथ के संपर्क में! कांग्रेस में गए समंदर सिंह का दावा- ये सरकार बनाने में करेंगे मदद

‘एकजुट होकर करें काम’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। इसके लिए आप लोग एकजुट होकर कम करें। जिसे भी टिकट मिले उस प्रत्याशी को पूरी लगन और निष्ठा के साथ चुनाव जिताएं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है यह चुनावी आगाज है, जो सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विकास और प्रगति का एक बड़ा लंबा इतिहास हैं, उसके आधार पर जनता का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में द्वारा मध्यप्रदेश में फिर से जरूर बनेगी।

नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले की निंदा की

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले को लेकर कहा कि जो घटना हुई है वह निंदनीय है। घटना की जांच होगी। दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा। सभी साथ मिलकर चलेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में बनेगी।

विस चुनाव लड़ने की खबरों को उमा भारती ने किया खारिज: बोलीं- प्रचार भले ही करूं लेकिन इलेक्शन नहीं लड़ूगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus