शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पटवारी संघ के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों को समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया है।

दरअसल, प्रदेश समेत छिंदवाड़ा जिले में पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी है। शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में पटवारी संघ के धरना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर पटवारियों का वेतनमान और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। आपको सिर्फ 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा सरकार बनते ही इसका आदेश जारी किया जाएगा।

बारिश और बिजली में भी डटी रही मेघा परमार: कल से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी, किसानों को मुआवजा देने की मांग, प्रशासन ने नहीं ली सुध

पूर्व सीएम ने CM शिवराज पर बोला हमला

कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी उनके घोषणा करने की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। साथ ही झूठ बोलने की मशीन भी दोगुनी रफ्तार पर चल रही है। उनका मानना है कि कुछ भी घोषणा कर दो बाद में देखा जाएगा।

PM मोदी के सभा स्थल का निरीक्षण करने ट्रैक्टर से पहुंचे DM-SP: तैयारियों का लिया जायजा, 14 सितंबर बीना रिफाइनरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार ने जो 330000 करोड़ का कर्जा लिया है, उससे कर्मचारी का भला नहीं हुआ। यह केवल बड़े-बड़े टेंडर देने और उसे कमीशन लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि उनका मानना है कि अभी जितना समेट सकते हो समेट लो।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus