सुजान सिंह उइके, अमरवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में तेंदुए का आतंक देखने को मिला। जहां एक तेंदुए ने 20 बकरियों को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है।

अमरवाड़ा से 20 किलोमीटर दूर पौनार ग्राम में जंगली जानवर का आतंक देखने को मिला। जहां तेंदुए ने लगभग 20 बकरियों को अपना शिकार बना लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से जानकारी ली।

MP में कंजरों की पिटाई, एक की मौत: चोरी के इरादे से आये थे 3 कंजर, फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने जमकर पीटा, 1 गंभीर, एक मौके से फरार

वन विभाग की टीम ग्रामीणों को समझाइश दे रही है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत पूरे गांव में कोटवार के जरिए मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही वन विभाग ने दूसरे ग्रामों में तेंदुआ के दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने की बात कही है।

दर्दनाक हादसा: चलती बाइक से गिरी मां-बेटी, ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत, रिश्तेदार से मिलने आया था परिवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus