शरद पाठक, छिंदवाड़ा। नाइट कर्फ्यू के कारण शहर में रात में सन्नाटा पसरा रहता है, जिसका फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. छिंदवाड़ा शहर में चोरों ने एक मोबाइल दुकान से 8 लाख के मोबाइल चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है. 

ऐसे कैसे निपटेंगे तीसरी लहर सेः MP में डॉक्टर और स्टाफ की कमी, संसाधन भी पर्याप्त नहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरा

छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित फुल टू मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए चोरों ने शटर तोड़कर करीब 8 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार की सुबह जब दुकान के मालिक अमन सुखेजा शॉप पहुंचे, तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त थे और करीब आठ लाख के मोबाइल गायब थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस पंचनामा तैयार कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दुकान के मालिक अमन सुखेजा ने बताया कि बुधवार रात को 11 बजे अपनी दुकान बंद करके गए थे. सुबह आने पर पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है. चोर करीब 8 लाख के मोबाइल और अन्य सामान ले गए हैं. फिलहाल पुलिस की टीम एफएसएल की मदद से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन सवाल यह उठता है कि एक तरफ पुलिस रात में गश्त करने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल दुकान में इतनी बड़ी चोरी हो जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus