मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। छिंडवाड़ा जिले में टिन से लोड ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। टिन शीट में दबने से हेल्पर का एक हाथ कट गया। जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, मुरैना जिले में एक कार ने खेत में सिंचाई करने जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के तामिया के कुआबादला के पास टिन से लोड एक ट्रक जिसका नंबर MP-20-H-2321 का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, हेल्पर का दाया हाथ टिन शीट में दबकर कट गया। वहीं वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हेल्पर और चालक को आनन-फानन में उपचार के लिए तामिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वे टिन की चादर लेकर नागपुर से पिपरिया जा रहे थे, इस दौरान अचानक ब्रेक फेल होने से दोनों हादसे का शिकार हो गए।
राजधानी में फटा सिलेंडर: हादसे में 4 लोग झुलसे, अवैध रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा
मनोज उपाध्याय, मुरैना। नेशनल हाईवे- 552 पर उरहेरा गांव के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मुकेश जाटव और मायावती जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दंपति को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH पर करीब एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार चार युवक शराब पीकर शादी में शामिल होने के लिए जौरा से ग्वालियर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus