हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार शाम एक ह्रदय विदारक हादसा हो गया। जहां नहर में कार गिरने से 28 वर्षीय मां और 7 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चला रहा पिता किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकलने से बच गया। पूरा परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था। लेकिन इसके पहले ही पत्नी और बेटी काल के गाल में समा गए।

घटना जिले के बड़वाह की है। बताया जा रहा है कि जामनिया निवासी आकाश ठाकुर अपनी पत्नी व बच्ची के साथ ओंकारेश्वर मंदिर के लिए निकला था। इस दौरान बड़वाह में पंचवटी होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर नहर में उतर गई। पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण कार चालक पति किसी तरह दरवाजा खोलकर पानी में तैरते हुए बाहर आ गया। लेकिन उसकी पत्नी और बेटी कार में ही रह गए। उसने कुछ देर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकालने की भी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। कुछ लोगों ने पानी में उतरकर कार को बहने से रोकने के लिए रस्सी भी बांधी, लेकिन वह टूट गई। इस दौरान कार में पानी भरा गया।

राजधानी में फटा सिलेंडर: हादसे में 4 लोग झुलसे, अवैध रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा

Accident News: कटनी में कार की टक्कर से महिला की मौत, टीकमगढ़ में नाले में बाइक गिरने से युवक की गई जान, विदिशा में भी एक की मौत

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत, एसआई पूजा सोलंकी समेत अन्य पुलिसकर्मी और गोताखोर मौके पर पहुंचे। तब तक कार घटनास्थल से करीब 100 मीटर तक आगे बह गई थी। इसके बाद गोताखोरों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। लेकिन दोनों की नब्ज नहीं चल रही थी। ऐसे में एसडीओपी और नावघाटखेड़ी पूर्व सरपंच अर्जुन केवट ने बच्ची को सीपीआर देकर दोनों को बचाने की काफी कोशिश की। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल बड़वाह ले जाया गया। जहां में डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक बच्ची के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus