शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शोभायात्रा को रोकने पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने आक्रामक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेका। ताजिए को अपना माना। हमारे सब्र की परीक्षा मत लो।

12वीं की 2 छात्राओं को परीक्षा देने से रोकने का मामला: मप्र बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर से कहा- दोनों को दिलाई जाए परीक्षा और दोषी अधिकारी पर हो कार्रवाई

दरअसल, अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने चांद में आयोजित हितग्राही मूलक योजना के लाभार्थियों से चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों से जिले के लाल गांव में हुई धार्मिक टकराव की घटना पर बोलते हुए कहा कि हमने आज तक ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका। हमने तो बचपन से ताजिए को अपना माना है। ज्यों-ज्यों तुम्हारे चेहरे खिल रहे हें, तुम मेरे रामनवमी के जुलूस पर कहीं पत्थर, कहीं तलवार, कहीं गोलियां चला रहे हो। चाहे रामनवमी का जुलूस हो, चाहे शिव बरात हो कोई मुझे बताओं यहां नहीं होगा.. लालगांव में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा। हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम्हारा ताजिया जा रहा है, हमारे मंदिर में आरती हो रही है.. हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम पास (आगे नहीं जावओंगे) नहीं करोगे, लेकिन मेरे सब्र की परीक्षा मत लो.. हम यहां नहीं कर सकते तो कहां करुंगा.. यह सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूं. लेकिन अब बहुत हो गई। जय श्रीराम

शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांकी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

बता दें कि बीते दिनों शिवरात्रि के दिन चांद थाना क्षेत्र के लाल गांव में भगवान शिव और माता पार्वती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। मस्जिद के सामने से गुजरने के दौरान एक समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया, उन्होंने डीजे संचालक से बदसलूकी की तो शोभायात्रा में शामिल लोगों से उनकी बहस हो गई। एक युवक ने डीजे में लगा माइक और साउंड सिस्टम तोड़ दिया था। इसके बाद शोभायात्रा रोक दी गई। गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने रात में ही थाने का घेराव और चक्काजाम किया था।

पार्षद के भाई के घर पर पथराव: दो बदमाशों ने रात में फेंके पत्थर, बुजुर्ग महिला समेत 2 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus