शरद पाठक, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने जहां पहली लिस्ट में एमपी की 29 सीटों में से 24 में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने भी 10 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए है। वहीं प्रत्याशी और उनके परिजनों ने भी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

Lok Sabha Election 2024: फूल सिंह बरैया का विवादित और भड़काऊ बयान, CAA को लेकर बोला हमला, कहा- विदेशी मुसलमानों को सर्च करे सरकार, DNA टेस्ट कराकर देश से करे बाहर

दरअसल जो वीडियो सामने आया है, उसमें कमलनाथ की बहू प्रियानाथ किसान महिलाओं के बीच पहुंचकर खेत में गेहूं की फसल काटते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान खेत में मौजूद लोगों का उन्होंने हालचाल जाना, और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। 

BJP सांसद का X अकाउंट हैक, Hacker ने पोस्ट किए स्पा और बॉडी मसाज के अश्लील कंटेंट

बता दें कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को सांसद का टिकट दिया है। आपको बता दें कि अभी वे यहां से मौजूदा सांसद है। वहीं बीजेपी की अगर बात करें तो अभी छिंदवाड़ा के लिए पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस बीच बंटी साहू के नाम की चर्चा जोरों पर है। कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी यहां से उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है। 

MP BREAKING: आज फिर कांग्रेस को लगेंगे बड़े झटके, पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता BJP में होंगे शामिल

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार गए थे। एमपी की 29 लोकसभा सीट में से 28 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था। लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही एकमात्र ऐसी सीट थी जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे नकुलनाथ ने चुनाव जीतकर कांग्रेस की लाज बचाई थी। ऐसे में बीजेपी के लिए इस सीट को जीतना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H