शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की रैंकिंग ऊपर रखने के लिए कई तरह के नवाचार कर रही है। लेकिन फिर भी पढ़ाई से बच्चों का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है। इसे लेकर बेहद खतरनाक आंकड़े सामने आए हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग इन्हें वापस लाने में जुटा है। 

दरअसल स्कूल शिक्षा सत्र के UDISE पोर्टल की मैपिंग में खुलासा हुआ है कि MP में 14 लाख बच्चो ने स्कूल छोड़ दिया है। इनमें से कई बच्चों की मौत हो चुकी है तो कई छात्र गांव छोड़कर ही चले गए हैं। अब इन्हें बच्चो को फिर से मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा

‘कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाओगे’ : दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- केजरीवाल को नौटंकी मास्टर कहने वाले आज समर्थन ले रहे

राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने सभी जिलों के कलेक्टरों के लिए एक आदेश जारी किया है जिसमें उन्हें इसकी जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चों के स्कूल छोड़ने की वह स्पष्ट करने की वजह पता लगाने कहा गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट देने कहा गया है। 

आदेश में कहा गया है कि,  प्रदेश में वर्तमान में कुल लगभग 14 लाख छात्र ड्रॉपबॉक्स में है। जिसे यह स्पष्ट है कि प्रति स्कूल अधिकतम 15 से 20 छात्र है। इन छात्रों की शालावार, छात्रवार जानकारी UDISES पोर्टल में ‘स्कूल यूजर’ पर उपलब्ध है।

स्कूल यूजर के माध्यम से इन 15 से 20 छात्रों की सूची निकालकर संबंधित स्कूल के कक्षा शिक्षक को सुधार हेतु उपलब्ध कराई जाना है।स्कूल के कक्षा शिक्षक के द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की जाये। ड्रॉपबॉक्स के छात्रों की सूची का सत्र 2023-24 की कक्षा की उपस्थिति पंजी से मिलान किया जाना हैं। मिलान करने के उपरांत Drop Box के छात्रों के लिये निम्नानुसार कार्यवाही की जाये।

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच होगी तेज: सामान्य प्रशासन विभाग ने लिया एक्शन, सभी विभागों को लिखा पत्र

 ऐसे छात्र जो ड्रॉपबॉक्स में है, किन्तु कक्षा में भी अध्ययनरत है. ऐसे छात्रों की उनकी अध्ययनरत शाला में मैपिंग की जाये। ऐसे छात्र जो जिले के किसी अन्य गाँव/विकासखंड में चले गये है, उनकी सूची PEN नाम, कक्षा एवं स्कूल का डाईस कोड सहित तैयार की जाये तथा जिला परियोजना समन्वयक/जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये।

 जो छात्र कक्षा 12 वी उत्तीर्ण हो गये है अथवा छात्रों की त्रुटिपूर्ण एंट्री / डुप्लीकेट अथवा छात्र की मृत्यु हो गई है अथवा छात्र स्वाध्यायी/अन्य किसी माध्यम से अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों की वास्तविक स्थिति के अनुसार मार्किंग की जाये। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H