![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल में मिड डे मील का भोजन खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसडीएम एसडीओपी मौजूद है। वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को निलंबित कर दिया गया है।
मामला बैरसिया ब्लॉक के भैसोंदा गांव के सरकारी स्कूल का है। यहां मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों की सेहत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्कूल की एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot-2022-12-03-184310.png)
पशु क्रूरता की हदें पार: भोपाल में स्ट्रीट फीमेल डॉग को दिया जहर, नवजात बच्चों को भी जलाकर मार डाला
स्कूल की टीचर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि काफी समय से बच्चों को गुणवत्ताहीन और कम खाना मिल रहा है और वह कई बार इसकी शिकायत मिड-डे-मील प्रभारी से कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्कूल की बदहाल हालत भी सामने है। जहां बच्चों को भोजन दिया जाता है, वहा खुलेआम कुत्ता घूमते नजर आ रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन और एसडीओपी केके वर्मा पहुंचे। एसडीएम ने बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार से नया समूह बच्चों को खाना वितरित करेगा।
बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने निर्देशित किया है कि जो भी दोषी है उन पर एफआईआर दर्ज की जाएं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/12/BHOPAL-1-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक