अमृतांशी जोशी भोपाल। प्रदेश के 5 नगर पालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में मतगणना जारी है। इनमें नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना शामिल है। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में भी मतगणना के लिए ईवीएम मशीन की सील प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में खोली गई। मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रत्याशियों के समर्थक और प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित है। कई जगहों पर गिनती के बाद चरण वार परिणाम की घोषणा के लिए लाइड स्पीकर की व्यवस्था भी की गई है।
बीजेपी के बड़े नेताओं की साख दांव पर
एमपी नगरीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के बड़े नेताओं की साख दांव पर है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक सभी बड़े नेता के लिए यह चुनाव अहम है। वहीं मतगणना को लेकर बीजेपी ने खास तैयारियां की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर मौजूद रहकर रखेंगे परिणामों पर नजर रखेंगे। बीजेपी (BJP) का वॉर रूम पल पल की गतिविधियों पर नजर पूरी रखेगा। प्रदेश कार्यालय में चुनावी टीम पूरी तरह तैयार है। जगह जगह पर त्रिदेव की ड्यूटी लगायी गई है। सभी जिला स्तर के कार्यकर्ताओं मतगणना को लेकर पूरा प्रशिक्षण को दिया गया है।
कातिल मां: 6 माह के बेटे की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, शव को नर्मदा नदी में फेंका
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक