कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पहले चरण में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन ने अंतिम दौर की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले की सात निकाय में 6 जुलाई को मतदान होगा। वहीं 17 जुलाई को मतगणना होगी, जिनमें ग्वालियर नगर निगम, नगर पालिका डबरा और नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना शामिल हैं।

आंकड़ों में निकाय चुनाव की स्थिति
जिले में निकाय वार्ड की स्थिति
-नगर निगम ग्वालियर वार्ड 66
-नगर पालिका डबरा वार्ड 30
-नगर परिषद आंतरी वार्ड 15
-नगर परिषद भितरवार वार्ड 15
-नगर परिषद बिलौआ वार्ड 15
-नगर परिषद पिछोर वार्ड 15
-नगर परिषद मोहना वार्ड 15

निकायवार मतदाताओं की संख्या
-नगर निगम ग्वालियर मतदाताओं की संख्या
पुरुष 565504
महिला 502674
कुल 10,68267

-नगर पालिका डबरा
पुरुष 55987
महिला 50689
कुल 10,6687

-नगर परिषद आंतरी पुरुष 4268
महिला 3840
कुल 8108

-नगर परिषद भितरवार पुरुष 8067
महिला 7250
कुल 15324

-नगर परिषद बिलौआ पुरुष 6114
महिला 5605
कुल 11719

-नगर परिषद पिछोर
पुरुष 5327
महिला 5210
कुल 10539

-नगर परिषद मोहना
पुरुष 7373
महिला 6813
कुल 14188

जिले में कुल मतदाता
पुरुष 652640
महिला 582081
कुल 1234832

जिले में निकायवार प्रत्याशियों की स्थिति
-नगर निगम ग्वालियर
महापौर 07
पार्षद 358
-नगर पालिका डबरा
पार्षद 146
-नगर पालिका आंतरी
पार्षद 37
-नगर परिषद भितरवार
पार्षद 83
-नगर परिषद बिलौआ पार्षद 62
-नगर परिषद पिछोर
पार्षद 50
-नगर परिषद मोहना
पार्षद 80

जिले में मतदान केंद्रों की संख्या

-नगर निगम ग्वालियर
1169
संवेदनशील 305
अति संवेदनशील 113
आदर्श मतदान केंद्र 05

-नगर पालिका डबरा
165
संवेदनशील 42
अति संवेदनशील 08
आदर्श मतदान केंद्र 01

-नगर पालिका आंतरी
15
संवेदनशील 00
अति संवेदनशील 02
आदर्श मतदान केंद्र 01

-नगर परिषद भितरवार
22
संवेदनशील 05
अति संवेदनशील 02
आदर्श मतदान केंद्र 01

-नगर परिषद बिलौआ
15
संवेदनशील 02
अति संवेदनशील 01
आदर्श मतदान केंद्र 01

-नगर परिषद पिछोर
15
संवेदनशील 03
अति संवेदनशील 01
आदर्श मतदान केंद्र 01

-नगर परिषद मोहना
20
संवेदनशील 03
अति संवेदनशील 01
आदर्श मतदान केंद्र 01

कुल मतदान केंद्र
संख्या 1421
संवेदनशील 405
अति संवेदनशील 129
आदर्श मतदान केंद्र 11
जानकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह कलेक्टर ग्वालियर ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus