शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) चुनावी साल को देखते हुए लगातार मंत्रियों के साथ मीटिंग (Ministerial Meeting) कर रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने फिर मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

MP में दर्दनाक हादसा: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, मां और एक साल के बेटे की मौत

बैठक 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। बता दें कि सीएम शिवराज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे।

EXCLUSIVE VIDEO: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संस्कार वैली स्कूल की छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़े, बाल खींचकर तड़ातड़ बरसाए थप्पड़

इससे पहले सीएम शिवराज ने दो जनवरी को शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक बुलाई थी। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। जिलों के अधिकारी को वर्चुअली जुड़ने थे। सीएम ने मंत्री समूहों का गठन भी किया है।

MP: भाजपा उपाध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जनपद कार्यालय में की तालाबंदी, कहा- सरकारें आती-जाती रहती हैं, हमारी मांगे पूरी होनी चाहिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus