आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। सिलेंडर फटने (gas cylinder blast) से मां समेत 1 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बड़ा बयान: कहा- दिग्विजय सिंह में इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ेगी तो शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे

घटना रीवा जिले के मनगवा थाना क्षेत्र का है। अंजना वर्मा रोज की तरह घर पर गैस चूल्हे में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे घर में आग लग गई। साथ ही अंजना वर्मा उम्र 26 वर्ष और एक साल का बेटा अर्पित वर्मा मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मांगी माफी: कहा- आवेश में आकर निकले अपशब्द, RTO अधिकारी को गंदी गालियां देते हुए फांसी पर चढ़ाने की कही थी बात

धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत ही घटनास्थल पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची और आग पर काबू पाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल बुला कर जांच करवाई जा रही है।

VIDEO: मेले में लड़कियों के साथ कर रहे थे छेड़छाड़, पुलिस ने 3 युवकों को सिखाया सबक, लगवाई उठक-बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus