MP Morning News: राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज दिल्ली जाएंगे। जहां “इन्वेस्टमेन्ट अपॉर्च्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” का इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। वहीं उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और यही रात्रि विश्राम करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह सुबह 10.30 बजे समत्व भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। 11.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में नवीन कन्या छात्रावास, एम्फीथिएटर भवन व आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.10 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 3 बजे नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में “इन्वेस्टमेन्ट अपॉर्च्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। शाम 05.50 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे। 07.55 बजे इंदौर से उज्जैन जाएंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और उज्जैन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

बीजेपी की तर्ज पर जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी कांग्रेस

एमपी कांग्रेस के विधायकों के बाद अब जिलाध्यक्ष भी संगठन और अनुशासन का पाठ सीखेंगे। बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी। पचमढ़ी में दस दिवसीय प्रशिक्षण होगा। जिसमें संगठन प्रथम, अनुशासन और सबको साथ लेकर एक टीम के रुप में चलने का पाठ पढ़ाया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तैयारियां शुरू कर दी है, जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

कूनो-गांधीसागर में इसी महीने से जीरो वेस्ट टूरिज्म ​

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, ईको-टूरिज्म और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से इस साल 2 महत्वपूर्ण आयोजनों का शुभारंभ होने जा रहा है। “गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट” का चतुर्थ संस्करण 12 सितंबर 2025 से मंदसौर जिले के गांधीसागर डैम पर और “कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट” का द्वितीय संस्करण 5 अक्टूबर 2025 से श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के समीप आयोजित किया जाएगा।

भोपाल में आज पपेट्री प्रदर्शन और शहनाई वादन

SPIC MACAY भोपाल चैप्टर की ओर से आयोजित श्रृंखला के तहत 3 सितंबर को दो विशेष प्रस्तुतियां होंगी। सुबह 9 बजे गवर्नमेंट सुभाष एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल में सुदीप गुप्ता का डॉल्स थियेटर “Taming of the Wild” शीर्षक से पपेट्री प्रदर्शन होगा। इसके बाद सुप्रसिद्ध कलाकार अश्वनी शंकर शहनाई वादन की प्रस्तुति देंगे। इधर, गौहर महल में गांधी शिल्प बाजार आयोजित किया जा रहा है। 9 सितंबर तक चलने वाले इस बाजार में रात 10 बजे तक आप खरीददारी कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H