
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को हरियाणा पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कदम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान मिले।
रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरियाणा पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री के पैतृक गांव जमालपुर, गुरुग्राम स्थित निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने पितृशोक में शामिल होकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता का निधन, CM भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
वहीं सीएम डॉ मोहन ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आपको बता दें कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र सिंह के पिता कदम सिंह की तबीयत 14 मार्च (शुक्रवार) को अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ें: इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं… सीएम डॉ मोहन ने मऊगंज की घटना पर जताया दुख, कार्रवाई के दिए निर्देश, ASI समेत 2 की हुई थी मौत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें