शब्बीर अहमद, भोपाल। शारदीय नवरात्रि का आज सातंवा दिन है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है। नवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
CM डॉ मोहन का हरदा दौरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे खिरकिया गांव से विद्यालयों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। 20 हजार से अधिक अशासकीय विद्यालयों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर होगा। शिक्षा के अधिकार नियम के तहत साढे़ 8 लाख विद्यार्थियों की फीस ट्रांसफर होगी। आरटीई नियम के मुताबिक 489 करोड़ का निजी स्कूलों को भुगतान किया जाएगा।
PCC चीफ का दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज आगर मालवा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मां बगलामुखी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आगर-मालवा से इंदौर जाएंगे। पीसीसी चीफ इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
कलेक्टर-एसपी आईजी कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
सीएम डॉ मोहन यादव, कलेक्टर-एसपी आईजी कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड मैप बताएंगे। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी प्रेजेंटेशन देंगे। प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर पांच अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत तीन प्रमुख सचिव प्रेजेंटेशन देंगे। कानून व्यवस्था, किसानों से जुड़ी हुई योजना, गुड गवर्नेंस, राजस्व, आदिवासी क्षेत्र में विकास, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना समेत दो दर्जन से अधिक योजनाओं पर उपलब्धि और कमियां भी बताएंगे। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का अलग-अलग ग्रुप डिस्कशन होगा।
वन विहार में सकारात्मक बदलाव
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में सकारात्मक बदलाव करते हुए वन्य-प्राणियों के लिये शोररहित बनाने के लिये अब पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वन विहार को प्रदूषण मुक्त करने के लिये जल्द ही पर्यटकों के भ्रमण के लिये 40 गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू किया जाएगा। इन 40 गोल्फ कार्ट में से 32 गोल्फ कार्ट ‘हाफ ऑन हाफ ऑफ’ पद्धति से संचालन के लिये उपलब्ध रहेंगे, वहीं 8 गोल्फ कार्ट (6 सीटर) पर्यटकों के लिये पूर्ण रूप से 3 घंटे के लिये बुकिंग पर उपलब्ध रहेंगे। इन गोल्फ कार्ट का संचालन वन विहार के दोनों गेटों से हर 10 मिनट पर निरंतर जारी रहेगा। ये कार्ट प्रत्येक ब्ल्यू प्वाइंट पर 30 सेकेंड से एक मिनट के लिये रुकेंगी। इससे पर्यटकों को स्वेच्छानुसार वन्य-प्राणियों को देखने का पर्याप्त समय मिलेगा।
भोपाल में सेंट्रल जोन NCVET कार्यशाला
राजधानी भोपाल में सेंट्रल जोन NCVET कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में NCVET, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार और सेंट्रल जोन के राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला के माध्यम से अकादमिक ज्ञान और व्यावसायिक ज्ञान को एक साथ जोड़कर प्रतिभागियों को लाभ देने संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें