शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ में खूंखार 27 नक्सलियों को मार गिराने को ऐतिहासिक बताया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद को 2026 तक समाप्त करने के अभियान में यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से पीड़ित क्षेत्रों में शांति और विकास का नया युग शुरू होगा। मध्यप्रदेश सरकार भी नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि नक्सलवाद, मानवता के कलंक और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक है। देश के विकास और नागरिकों की समृद्धि के लिए इस हिंसक विचारधारा का समूल नाश अत्यंत आवश्यक है। मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ क्रियाशील है।

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में खूंखार नक्सली समेत 27 माओवादी ढेर : ऐतिहासिक सफलता पर पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और सीएम साय ने की सुरक्षा बलों की सराहना, कहा – हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने जवानों को दी बधाई

उन्होंने आगे लिखा- नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान पीड़ित क्षेत्रों में शांति, समृद्धि और तीव्र विकास का नया युग आरंभ करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराने में योगदान देने वाले अदम्य साहसी जवानों और सुरक्षा एजेंसियों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए सुरक्षाकर्मियों का अभिनंदन किया है।

ये भी पढ़ें: डीआरजी की ऐतिहासिक सफलता: खुंखार शीर्ष नेता बसवराजु समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर, DRG के जवानों ने ऐसे लिखी वीरता की नई कहानी

छत्तीसगढ़ में 27 नक्सली ढेर

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीमों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक में डीआरजी जवानों ने माओवादी महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में कुल 27 माओवादी ढेर हुए हैं, जिनमें कई वांछित वरिष्ठ कमांडर शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H