भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियां देवी का स्वरूप हैं। बेटियां केवल परिवार का गौरव नहीं, बल्कि भारत राष्ट्र का भविष्य भी हैं। सीएम ने यह भी कहा कि बेटियों के सपनों को नए पंख मिलें और वे नई उड़ान भर सकें, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने सुनी ‘मन की बात’: बैरसिया में श्रवण के बाद जगदीशपुर की उपलब्धियों का उल्लेख किया, एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत 3 पौधे भेंट किए

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने ऑफिशियिल पेज एक्स (X) पर लिखा- अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं! हमारी संस्कृति में बेटियाँ देवी का स्वरूप हैं। बेटियाँ केवल परिवार का गौरव नहीं, बल्कि राष्ट्र का भविष्य हैं। जब बेटियाँ सशक्त होंगी, तभी हमारा समाज और हमारा देश मजबूत बनेगा। बेटियों के सपनों को नए पंख मिलें और वे नई उड़ान भर सकें; इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H