मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी का इस दुनिया से जाना, हम सब के लिए कष्टकारी है। शोले जैसी मशहूर फिल्म को जीवनभर कोई भूल नहीं सकेगा। उनके योगदान को देश याद रखेगा। वहीं सीएम ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि धर्मेंद्र जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को टीकमगढ़ जिले पहुंचे। जहां पुलिस परेड ग्राउंड पर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि धर्मेंद्र जी का निधन हम सब के लिए कष्टकारी है। उन्होंने जिस तरह से फिल्मी दुनिया में रोल अदा किया। हर दौर में अनूठे और बेहद लोकप्रिय और अपने समय में सुपरहिट हीरो में से एक रहे हैं। कई फिल्मों में अद्भुत, भोला और नटखटपन, शोले जैसी फिल्म में उनका अभिनय कोई भूल नहीं सकता। मध्य प्रदेश सरकार की ओर विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित करता हूं। योगदान को सदैव पूरा देश स्मरण रखेगा। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि धर्मेंद्र जी को अपने चरणों में स्थान दें।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष जतारा विधायक हरिशंकर खटीक की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए टीकमगढ़ पहुंचे हैं। हेलीपैड पर अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों विवाह समारोह में शामिल होने के लिए झांसी रोड स्थित जलसा रिसोर्ट के लिए रवाना हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H